Good thoughts in hindi with images
#1 सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब... आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर... हुनर सड़कों पर तमाशा करता है और किस्मत महलों में राज करती है... "शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी, पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने, वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..!! सुविचार Thought Suvichar Quotes Anmol Vachan !! #2 हम एक साथ तीनों काल मे जीते है ... निराशा के समय अतीत मे... चिंता के वक्त भविष्य मे... शांतचित्त हो तो वर्तमान मे... तय हमको ही करना है कि हम किस काल मे जीना चाहते है..!! सुविचार Thought Suvichar Quotes Anmol Vachan !! #3 प्यास लगी थी गजब की, मगर पानी मे जहर था... पीते तो मर जाते, और ना पीते तो भी मर जाते... बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए... ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए... वक़्त ने कहा, काश थोड़ा और सब्र होता... सब्र ने कहा, काश थोड़ा और वक़्त होता..!! सुविचार Thought Suvichar Quotes Anmol Vachan !! #4 वो भी क्या दिन थे... जब घड़ी एक आध के पास होती थी और समय सबके पास होता था। बोलचाल में हिंदी का प्रयोग होता था और अंग्रेज़ी...